Aaj Samaj (आज समाज), Israel-Hamas Crisis, यरुशलम: फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है। सात अक्टूबर से जारी भीषण लड़ाई में दोनों पक्षों के अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में इजरायल के कम से कम 1400 लोग और गाजा पट्टी में मारे गए लोगों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल जाएंगे।
हमले के लिए पीआईजे के असफल रॉकेट लॉन्च
गाजा स्थित हमास समर्थित अहली अरब अस्पताल में मंगलवार रात हुए भीषण विस्फोट में मंगलवार रात को हुए हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई। हमास ने इजरायल पर इस हमले का आरोप लगाया है, जबकि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा है कि विस्फोट इजरायली हवाई हमले के कारण हुआ। जबकि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गाजा स्थित एक सशस्त्र समूह फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) को इस हमले के लिए दोषी ठहराया है।
हमारी ने अस्पताल पर हमला नहीं किया : नेतन्याहू
आईडीएफ अधिकारियों ने ने कहा कि विस्फोट समूह द्वारा दागे गए रॉकेट के कारण हुआ जो लॉन्चिंग के बाद विफल हो गया था। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि उनकी सेना ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है।स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इजरायल के इस हमले में 300 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 500 लोगों के मरने की जानकारी दी है। फलस्तीन के एक अधिकारी ने मंगलवार को हुए इस हमले को नरसंहार बताया है। उन्होंने कहा, अब चुप्पी स्वीकार नहीं होगी।
हमास की छाया बताया जाता है सशस्त्र समूह फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में दूसरे सबसे बड़े सशस्त्र समूह, इस्लामिक जिहाद को अक्सर सबसे बड़े सशस्त्र समूह हमास की छाया बताया जाता है। हमास 2007 से गाजा को नियंत्रित और शासित कर रहा है। इस्लामिक जिहाद संगठन की स्थापना 1980 के दशक में गाजा पट्टी में इजरायली कब्जे से लड़ने के लिए की गई थी और यह गाजा और वेस्ट बैंक में अपनी उपस्थिति बनाए रखता है। ईरान दोनों समूहों इस्लामिक जिहाद और हमास को धन और हथियारों से समर्थन देता है। वहीं इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों को ही आतंकवादी संगठन मानते हैं।
शर्त पर इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हमास
अस्पताल पर हमले के बाद हमास एक शर्त पर बंधक बनाए गए सैकड़ों इजरायली नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है। इस आतंकी संगठन के उच्च स्तरीय एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने करीब 200-250 लोगों को बंधक बनाकर रखा है और अगर इजरायल गाजा पर हमले करना बंद कर दे तो वह बंधकों को रिहा कर देगा। बता दें कि सात अक्तूबर को आपरेशन अल-अक्सा फ्लड बैटल के तहत हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमले के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों सहित सैकड़ों इजरायली नागरिकों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया।
यह भी पढ़ें :
- Tamil Nadu Firecrackers Blasts: तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में 2 जगह धमाके, 14 लोगों की मौत
- MP Raghav Chadha: टाइप 7 बंगले में ही रहेंगे आप सांसद, खाली करने के फैसले पर रोक
- Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसादिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
Connect With Us: Twitter Facebook