Aaj Samaj (आज समाज), Israel Hamas Conflict Update, यरुशलम: इजराइल-हमास के बीच जारी जंग का आज 15वां दिन है और इस बीच आतंकी संगठन हमास ने अपने कब्जे से एक अमेरिकी महिला व उनकी बेटी को छोड़ दिया है। सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हजारों की संख्या में ताबड़तोड़ रॉकेट दागे थे और इस बीच इजरायल के शहरों में घुसकर इजरायल व अन्य कई देशों के 200 से ज्यादा लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ ले गए थे। इनमें युवा लड़के, लड़कियां, पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। यह पहली बार है जब हमास ने किसी बंधक को छोड़ा है।
- 10 अमेरिकी नागरिक अब भी लापता
कतर से समझौते के तहत छोड़ा : हमास
हमास के चंगुल से बाहर आई अमेरिकी मां-बेटी के पास इजराइल की भी नागरिकता है। ये दोनों अमेरिकी फिलहाल इजराइल में इजरायली अधिकारियों के पास सुरक्षित हैं। हमास ने कहा कि वह कतर सरकार के साथ एक समझौते के तहत उन्हें रिहा कर रहा है।
मदद के लिए कतर सरकार का धन्यवाद : ब्लिंकन
अमेरिका ने अपने नागरिकों की रिहाई का स्वागत किया है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, हम अपने देश के लोगों की रिहाई का स्वागत करते हैं, लेकिन इस जंग में 10 अमेरिकी नागरिक अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि उनमें से कुछ को हमास ने बंधक बनाया होगा। ब्लिंकन ने कहा, मैं कतर सरकार को उनकी महत्वपूर्ण सहायता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए निरंतर चल रहा काम
गाजा में हमास के पास अमेरिकी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर दिन हर मिनट काम करेगा। ब्लिंकन ने कहा कि हमास ने अभी भी 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है और इनमें कई देशों के पुरुष, महिलाएं, युवा लड़के, लड़कियां, बुजुर्ग लोग शामिल हैं।
यूएन, यूएस, ईरान सहित कई देशों ने की थी रिहाई की अपील
यूनाइटेड नेशंस और अमेरिका सहित कई देशों ने हमास से नागरिकों को रिहा करने की अपील की थी। ईरान ने भी हमास से अपील की थी कि वह बंधकों को रिहा करे। इसके साथ ही ईरान ने इजराइल से भी फलस्तीन और गाजा पर हमला बंद करने की अपील की थी।
जंग में दोनों पक्षों के 5500 से ज्यादा की मौत
इजराइल और हमास के बीच जंग में अब तक दोनों पक्षों के 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इजराइल में 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि गाजा में 3000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं, इस जंग में 12000 से ज्यादा फलस्तीनी घायल हुए हैं। इजराइल में भी 4800 से अधिक लोग जख्मी हैं।
यह भी पढ़ें :
- AAP Leader Sanjay Singh Arrest ‘कानून सबके लिए बराबर, चाहे वह नेता हो या आम नागरिक’
- IMD Alert On Tej: डिप्रेशन के आज चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका
- Gaganyaan Mission: इसरो ने तकनीकी कारणों से रोकी गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग
Connect With Us: Twitter Facebook