Aaj Samaj (आज समाज), Israel-Hamas Ceasefire, तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच गुरुवार को युद्ध विराम समझौते की मियाद बढ़ाने पर सहमति बनी। समझौता खत्म होने से कुछ मिनट पहले इजरायल सेना के एक बयान में कहा गया कि उसके आॅपरेशन पर रोक का समय बढ़ाया जाएगा। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के बयान के मुताबिक बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया जारी रखने के मध्यस्थों के प्रयासों और रूपरेखा की शर्तों के तहत युद्ध विराम जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
दोनों पक्षों पर था अमेरिका का दबाव
उधर हमास ने ज्यादा कुछ न बताते हुए कहा कि संघर्ष-विराम को सातवें दिन तक बढ़ाने पर इजरायल के साथ एक समझौता हुआ है। संघर्ष विराम वार्ता का नेतृत्व करने वाले कतर ने पुष्टि की है कि विराम को शुक्रवार तक बढ़ा दिया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बुधवार रात वार्ता के लिए इजरायल पहुंचने के साथ ही अधिक बंधकों की रिहाई और तबाह गाजा में अतिरिक्त सहायता की अनुमति देने के लिए विराम को बढ़ाने का दबाव था।
गौरतलब है कि हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागकर सैनिकों समेत करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था। हमलों में इजरायल के 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच अब तक जारी जंग में गाजा में 15000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
हमास का सभी बंधकों को छोड़ने के लिए नया आफर
हमास ने बंधकों को छोड़ने के मामले में अब इजरायल के सामने एक नया आॅफर रखा है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी और गाजा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासेम नईम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कहा, अगर इजरायल इस्लामिक आंदोलन में बंद सभी 7000 फलस्तीनियों को रिहा कर दे तो वे सभी बंदियों समेत इजरायली सैनिकों को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमास शत्रुता को समाप्त करने के लिए इजरायल से बातचीत कर रहा है। हम अपने सभी कैदियों के बदले में उनके सभी सैनिकों को भी छोड़ने को तैयार हैं।
नेतन्याहू ने किया था फिर युद्ध शुरू करने का ऐलान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध विराम के बाद फिर से गाजा में जंग शुरू करने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद हमास ने फलस्तीन के कैदियों को रिहाई के बदले सभी बंधकों को छोड़ने की इजरायल से पेशकश की है। बता दें कि हमास के चंगुल से बंधकों छुड़वाने की शर्त पर इजरायल युद्ध विराम पर रजामंद हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध विराम समझौते के तहत 60 इजरायली बंधकों और 180 फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया है। हमास ने इजरायली सैनिकों को अभी नहीं छोड़ा है।
यह भी पढ़ें:
- BSF DG Nitin Agarwal: भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से घुसपैठ करवाने में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी और रेंजर संलिप्त
- UP Varanasi News: 358 दिन घर के अंदर रखा मां का शव, उसी घर में रहती रहीं बेटियां
- Tamil Nadu Weather: चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ की चेतावनी के बाद तमिलनाडु में अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान