Aaj Samaj (आज समाज), Israel Hamas Battle, तेल अवीव: दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में इजरायल और फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच आमने-सामने की जंग हुई है। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच हुई भीषण लड़ाई के दौरान फलस्तीनी नागरिकों को अन्यत्र भागने को मजबूर होना पड़ा। बता दें कि आज इजरायल-हमास जंग का 62वां दिन है और अब भी जंग खत्म होने के आसार नहीं हैं।

  • सबसे भीषण चरण में पहुंचा युद्ध
  • लोग सड़कों पर रहने को मजबूर

सबसे भीषण चरण में पहुंचा युद्ध

इजरायल के जंगी विमानों ने खान यूनिस शहर के घनी आबादी वाले तटीय क्षेत्र के लक्ष्यों पर ताबड़तोड़ बमबारी की और कहा जा रहा है कि सात अक्तूबर से जारी दो महीने से चल रहा यह संघर्ष बीते कल सबसे भीषण चरण में पहुंच गया। इजरायली सेना खान यूनिस शहर के बीचोंबीच पहुंची और हमास के साथ उसने आमने-सामने की जंग लड़ी।

मृतकों और घायलों से भरे अस्पताल

इजरायल के जंगी विमानों ने खान यूनिस शहर के घनी आबादी वाले तटीय क्षेत्र के लक्ष्यों पर ताबड़तोड़ बमबारी की और कहा जा रहा है कि सात अक्तूबर से जारी दो महीने से चल रहा यह संघर्ष बीते कल सबसे भीषण चरण में पहुंच गया। इजरायली सेना खान यूनिस शहर के बीचोंबीच पहुंची और हमास के साथ उसने आमने-सामने की जंग लड़ी।
इस लड़ाई के कारण अस्पताल मृतकों और घायलों से भर गए हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।

अस्पतालों में मेडिकल आपूर्ति खत्म : डॉक्टर्स

फलस्तीनी डॉक्टरों ने कहा, अस्पतालों में मेडिकल आपूर्ति खत्म हो रही है। आम नागरिक शरण तलाश रहे हैं लेकिन उन्हें सड़कों पर ही रहना पड़ रहा है। इजरायल सेना ने बुधवार को टैंकों के साथ दक्षिणी शहर की तरफ बढ़ते हुए खान यूनिस शहर को घेरकर वहां एक स्कूल के पास एक आतंकी सेल सहित सैकड़ों ठिकानों पर भी हमला किया। हमास की सशस्त्र शाखा, अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि बुधवार की लड़ाई काफी भीषण थी और इसमें अज्ञात संख्या में लोग मारे गए व घायल हुए हैं। उसने कहा, इजरायली टैंक खान यूनिस शरणार्थी शिविर के किनारे पर तैनात थे।

यूएन चीफ ने गाजा में मानवीय संकट को रोकने का आग्रह किया

गाजा में संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए यूएन चार्टर के अनुच्छेद 99 को लागू किया और औपचारिक रूप से गाजा में स्थिति को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भेजा है। यूएन चीफ ने सुरक्षा परिषद से गाजा में मानवीय संकट को रोकने का आग्रह किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुटेरेस ने यूएनएससी के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संघर्ष ने इजरायल और अधिकृत फलस्तीनी क्षेत्र में भयावह मानवीय पीड़ा और मानव विनाश पैदा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गाजा में नागरिकों के लिए कोई प्रभावी सुरक्षा नहीं है और कोई सुरक्षित नहीं है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook