Aaj Samaj (आज समाज), Israel Hama Conflicts, तेल अवीव: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच सात अक्टूबर से जारी जंग को लेकर सामने आया है कि इजरायल से जंग में उत्तर कोरिया हमास की मदद कर रहा है। एक वीडियो और युद्ध के दौरान इजरायल द्वारा जब्त किए गए हथियारों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया इनकार करने के बावजूद हमास को हथियार बेचता है। जब्त हथियारों और दक्षिण कोरियाई सैन्य खुफिया जानकारी के विश्लेषण के साथ वीडियो दिखाता है कि हमास ने एफ-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है। हालांकि उत्तर कोरिया ने आतंकी संगठन को हथियार बेचने के आरोपों से इनकार किया है।
- युद्ध में अब तक इजरायल के 306 सैनिकों की मौत
- हमास ने गाजा में 203 लोगों को बनाकर रखा है
उत्तर कोरिया अरसे से फलस्तीनी आतंकी समूहों का समर्थक
कंसल्टेंसी आमार्मेंट रिसर्च सर्विसेज के निदेशक के रूप में काम करने वाले हथियार विशेषज्ञ एनआर जेनजेन-जोन्स का कहना है कि एफ-7 का सीरिया, इराक, लेबनान और गाजा पट्टी की लड़ाइयों में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने मीडिया को बताया, उत्तर कोरिया लंबे समय से फलस्तीनी आतंकी समूहों का समर्थन करता रहा है और उत्तर कोरियाई हथियार संघर्ष के दौरान पहले भी मिल चुके हैं।
हमास के पास उत्तर कोरिया के हथियार होने से आश्चर्य नहीं
प्योंगयांग के हल्के हथियारों के बारे में लिखने वाले स्मॉल आर्म्स सर्वे के वरिष्ठ शोधकर्ता मैट श्रोएडर ने कहा है कि हमास ने अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें जारी की हैं। इसमें लड़ाकू विमानों को एक हथियार के साथ दिखाया गया है, जिसके वारहेड पर एक लाल पट्टी है। इसके अलावा, इसकी डिजाइन भी एफ-7 से मेल खा रही है। उन्होंने कहा, मुझे कोई आश्चर्य नहीं हो रहा कि हमास के पास उत्तर कोरिया के हथियार हैं।
हमलों में अब तक दोनों पक्षों के लगभग 5000 लोगों की मौत
हमास-इजराायल जंग का आज 13वां दिन है और विभिन्न हमलों में अब तक दोनों पक्षों के लगभग 5000 लोग मारे जा चुके हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में अकेले गाजा पट्टी में 3500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं इजरायल के अब तक 1400 लोग मारे गए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक मारे गए सैनिकों की संख्या कम से कम 306 है। यह भी कहा गया है कि गाजा में हमास ने कम से कम 203 लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें :