Israel Gaza Conflicts :इजरायल का गाजा में बड़ा हमला, 100 से ज्याद फ्लस्तीनी मारे गए

0
103
Israel Gaza Conflicts इजरायल का गाजा में बड़ा हमला, 100 से ज्याद फ्लस्तीनी मारे गए
Israel Gaza Conflicts : इजरायल का गाजा में बड़ा हमला, 100 से ज्याद फ्लस्तीनी मारे गए

Israel Hamas War Today Update, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच गाजा में लगातार युद्ध जारी है। इजरायल के ताजा हमले में गाजा में 100 से अधिक फ्लस्तीनी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से गाजा शहर के दाराज क्षेत्र में अल-तबिन स्कूल पर उस समय हमला किया गया जब सुबह की नमाज की जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल पर 3 रॉकेट उस समय गिरे, जब लोग सुबह की प्रार्थना कर रहे थे। बताया गया है कि विस्थापित लोगों को आश्रय देने के लिए इमारत का इस्तेमाल किया जा रहा था।

इमारत हमास का मुख्यालय, आतंकी थे मौजूद : इजरायल

इजरायली सेना का दावा है कि जिस स्कूल पर उसने आज सुबह हमला किया, वह हमास मुख्यालय था और उसमें आतंकी मौजूद थे। सैन्य कमान मुख्यालय में काम करने वाले आतंकियों पर हमला किया गया है, न कि नागरिकों पर। बताया गया कि तीन से ज्यादा रॉकेट छोड़े गए थे, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया का कहना है कि हमले के बाद स्कूल में आग लग गई थी। सेना ने दावा किया है कि नागरिकों पर पर हमला नहीं किया गया।

पानी की सप्लाई काटी, आग बुझाने में समस्या

गाजा के लोगों ने बताया कि स्कूल पर तीन रॉकेट उस समय गिरे, जब लोग नमाज पढ़ रहे थे। फ्लस्तीनी पत्रकार होसम शबात के मुताबिक गाजा शहर में बमबारी वाले एक स्कूल में फ्लस्तीनी लोग फंस गए हैं, क्योंकि इमारत में आग लग गई है। आग बुझाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि इजरायली सेना ने पानी की सप्लाई भी काट दी है।