एक दिन पहले ही दी थी हिजबुल्ला के वित्तीय ढांचे को तबाह करने की धमकी

Israel-Hamas War  (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले एक साल से ज्यादा लंबे समय से इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच आज तड़के इस्राइल ने बेरूत और लेबनान के बैंकों पर हमला करके उनकी इमारतों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इस्राइल ने रविवार को एलान किया था कि वह अब लेबनान स्थित हिजबुल्ला के वित्तीय ढांचे पर हमला करेगा और जल्द ही बेरूत सहित लेबनान के विभिन्न हिस्सों में कई लक्ष्यों को निशाना बनाएगा।

आखिरकार ऐसा ही हुआ। इस्राइल ने बेरूत और दक्षिणी लेबनान में मिसाइल हमले कर बैंकों को तबाह कर दिया। इस्राइली रक्षा बलों का मानना है कि यह बैंक हिजबुल्ला की मदद कर रही थीं। इससे पहले रविवार को इस्राइल ने उत्तरी गाजा में बेत लाहिया पर हमला बोला, जिसमें 73 लोग मारे गए। वहीं, कई और लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है।

42,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए

हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि गाजा में 42,000 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। गाजा में मारे गए लोगों में आम नागरिक और हमास के सदस्य दोनों शामिल हैं। रॉकेट मिसफायर के चलते भी हमास के कई सदस्यों की मौत हुई है। दूसरी तरफ इस्राइल ने गाजा पट्टी में पिछले वर्ष 40,000 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की। युद्ध की शरुआत से लेकर अब तक गाजा से इस्राइल में 13,200 रॉकेट दागे गए हैं।

इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से 12,400 रॉकेट दागे गए, जबकि सीरिया से 60, यमन से 180 और ईरान से 400 रॉकेट दागे गए। आईडीएफ ने कहा कि उसने लेबनान में 800 से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है। जहां 4,900 ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं तो वहीं लगभग 6,000 जमीनी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। पिछले एक साल में इस्राइल ने वेस्ट बैंक और जॉर्डन घाटी में 5,000 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सेना ने यह भी बताया कहा कि उसने पिछले वर्ष गाजा के आठ लड़ाकू ब्रिगेड कमांडरों, लगभग 30 बटालियन कमांडरों और 165 कंपनी कमांडरों को मार गिराया।

इस्राइल के इतने सैनिक मारे गए

इस्राइली सेना ने कहा कि 7 अक्तूबर 2023 से अब तक 726 इस्राइली सैनिक मारे गए हैं। इनमें से 380 सैनिक 7 अक्तूबर के हमलों में मारे गए और 346 सैनिक 27 अक्तूबर 2023 से गाजा में शुरू हुई लड़ाई में मारे गए। अब तक घायल सैनिकों की संख्या 4,576 हो गई है। 56 सैनिक आॅपरेशन के दौरान हुईं दुर्घटनाओं के कारण मारे गए।

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान