GURUGRAM NEWS (AAJ SAMAAJ) : पुलिस सैक्टर-65 तथा थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम को 9001-2015 प्रमाणित पुलिस स्टेशन बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन  द्वारा पुलिस थाना सेक्टर 65 तथा थाना साइबर अपराध गुरुग्राम को सर्टिफिकेट देने के निर्णय पर बुधवार को पुलिस थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा विकास कुमार अरोड़ा पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम को सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए।

इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम के बाकी थाने भी अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन की ऑडिट में खरे उतरेंगे तथा सर्टिफाईड बनेगें। कार्यक्रम के माध्यम से विकास अरोड़ा पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने कहा कि किसी भी संस्था की कार्यप्रणाली का सिस्टम इस तरह तैयार किया जाए कि सिस्टम के अनुसार कार्य पूर्ण हो फिर उस संस्था में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत रहे। एक ऐसा ही प्लेटफार्म तैयार करता है, जिससे अपने आप ही सिस्टम के अनुसार कार्य पूर्ण होंगे।

यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि अपराधियों/अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने, पीडि़तों को शीघ्रता से न्याय दिलाने, महिला/बच्चों व विशेष अपराधिक मामलों में विशेष कानून व्यवस्था की अनुपालना करने सहित कानून में दिए गए प्रावधानों तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस थाना में कार्यवाही की जाती है। पुलिस थाना द्वारा थाना परिसर में लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बोर्ड पर छपवाकर लगाई जाती है ताकि पीडि़त को यह पता लग सके कि पुलिस किस तरह से कार्य करती है और उन्हें पुलिस की सहायता कैसे मिल सकती है। इसी तरह से पुलिस थाना के रिकॉर्ड का व्यवस्थित रखरखाव, थाना प्रबन्धक, थाना मोहर्रर (मुंशी), अनुसंधान अधिकारी, संतरी ड्यूटी, हैल्प डेस्क सहित अन्य सभी ड्यूटियों की पालना कानून व उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाती है।

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन की टीमों द्वारा थाना पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की सभी जानकारी प्राप्त करके थानों की ऑडिट की जाती है और थाना के लिए बताई गई कार्यशैली के अनुरूप  कार्यवाही करने वाले थाना को सर्टिफिकेट दिया जाता है। करीब 02 महीने पहले ढ्ढस्ह्र की टीमों द्वारा पुलिस थाना सैक्टर-65 व पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की ऑडिट की गई थी।

टीमों द्वारा पुलिस थाना सैक्टर-65 तथा थाना साईबर अपराध पूर्व की ऑडिट में पुलिस थाना द्वारा कानून व उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पूर्णत:पालन करना, रिकॉर्ड का व्यवस्थित रखरखाव, पुलिसकर्मियों की रहने, खाने की व्यवस्था सहित कार्य करने के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था, थाना परिसर को नियमित रूप से साफ-सफाई, मैस में चार्ट के अनुसार खाना उपलब्ध होना, संतरी, हैल्प डेस्क से लेकर थाना प्रबन्धक तक सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कानून व निर्देशों अनुसार किया जाना इत्यादि पाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना द्वारा शिकायतकर्ता/पीडि़त के साथ पुलिस का मधुर व्यवहार, पीडि़त को शिकायत की रिसिविंग देना, शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही करना, शिकायत पर की गई कार्यवाही का फीडबैक लेना इत्यादि सभी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण करना पाया गया। ऑडिट में पुलिस थाना की कार्यशैली पूर्णत: सार्थक पाए जाने पर ढ्ढस्ह्र की टीमों द्वारा पुलिस थाना सैक्टर-65 तथा थाना साईबर अपराध पूर्व को ढ्ढस्ह्र सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया।

अतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा पुलिस पुलिस थाना सैक्टर-65 तथा थाना साईबर अपराध पूर्व को सर्टिफिकेट देने के लिए विकास अरोड़ा गुरुग्राम की टीम का धन्यवाद किया। पुलिस थाना सैक्टर-65 तथा थाना साईबर अपराध पूर्व की पुलिस टीमों को उनके सराहनीय कार्य व की ऑडिट में खरे उतरने पर शुभकामनाएं दी और भविष्य व अधिक उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने की ईच्छा जताई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण व अधिक से अधिक पेड़ लगाकर, उनकी देखभाल करने का भी संदेश दिया।

पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के द्वारा इस दौरान थाना सेक्टर 65 में आमजन के लिए बनाए गए एक सुंदर पार्क का भी उद्घाटन किया गया। पुलिस थाना सैक्टर-65 तथा थाना साईबर अपराध पूर्व को आईएसओ  सर्टिफिकेट प्रदान किए गए आयोजन में विकास अरोड़ा आईपीएस पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम, आईपीएस सिद्धान्त जैन पुलिस उपायुक्त, दक्षिण गुरुग्राम, दीपक आईपीएस पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम, पी. के. द्विवेदी (चेयरमैन एसआईएस सर्टिफिकेशन), अरुनेन्द्र द्विवेदी (मैनेजिंग डायरेक्टर एसआईए सर्टिफिकेशन), प्रभात मिश्रा (डायरेक्टर ऑपेरशन्स एसआईएस सर्टिफिकेशन) सहित निरीक्षक संतोष कुमार, प्रबंधक थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम, निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम व गुरुग्राम पुलिस के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।