आईएसओ ने जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया तीसरा स्थापना दिवस : ISO Celebrates Third Foundation Day

0
535
ISO Celebrates Third Foundation Day
ISO Celebrates Third Foundation Day

ISO Celebrates Third Foundation Day

संजीव कौशिक, रोहतक:
ISO Celebrates Third Foundation Day : आज इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट आर्गनाइजेशन ने रोहतक पीजीआईएमएस के बाहर मानव सेवा संघ  के साथ मिलकर जनसरोकार दिवस के रूप में आईएसओ का तीसरा स्थापना दिवस मनाया। अरविंद गोस्वामी ने बताया कि आईएसओ ने सदैव छात्र हितों और प्रदेश के युवाओं के लिए संघर्ष किया है। उनकी आवाज को बुलंद करने का काम किया है और भविष्य में भी छात्रों के हर संघर्ष के लिए प्रयासरत रहेंगे।

गरीब लोगों को कराया भोजन

आज आईएसओ ने रोहतक में एकत्रित होकर सभी छात्रों व युवाओं ने पीजीआईएमएस रोहतक के बाहर मानव सेवा संघ के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर मानव सेवा की एक पहल करते हुए आईएसओ का तीसरा स्थापना दिवस मनाया। अरविंद गोस्वामी ने बताया कि आज आईएसओ छात्र इकाई आईएनएलडी के तीसरे स्थापना दिवस को समूचे हरियाणा में जन सरोकार दिवस के रूप में मनाने का फैसला कर हर जिले में जन सरोकार के कार्य करते हुए आई.एस.ओ. के कार्यकर्ता मना रहे हैं।

युवा साथियों ने सहयोग कर लिया आशीर्वाद

प्रदेश प्रधान महासचिव दिनेश सहरावत ने आज के कार्यक्रम में पहुंचे समस्त जिले के आईएसओ के कार्यकर्ता और यूनिवर्सिटी व कॉलेज के प्रधान अन्य सहयोगी साथियों का कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सफल बनाने पर धन्यवाद किया। आज के कार्यक्रम में नफे सिंह लाहली जी और राम भगत लाकड़ा युवा साथियों को आशीर्वाद देने पहुंचे।

ये लोग भी रहे मौजूद

साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमडीयू प्रेसिडेंट सुनील कादयान, प्रदेश प्रवक्ता मोहित सैनी ,प्रदेश सचिव रोहित रोज,जाट कॉलेज से प्रधान आशीष, विजेंद्र, ललित, हंसराज, हैप्पी, कुलदीप, जतिन, कपिल, जितेश, मोहित, प्रदीप, कृष्ण राठी, संदीप अहलावत, आशु सैनी, प्रदीप मकदोली और राहुल जागलन मौजूद रहे।

ISO Celebrates Third Foundation Day

Also Read : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पांच मेंबरी कमेटी का गठन : Formation Of Membership Committee