Island Country Tonga में 7.6 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान में भी झटके

0
272
Island Country Tonga
द्वीपीय देश टोंगा में 7.6 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान तक झटके

Aaj Samaj (आज समाज), Island Country Tonga, नुकुअलोफा: टोंगा में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी है। एक ट्वीट में अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश टोंगा के हिहिफो से 95 किलोमीटर दूर पश्चिम उत्तर पश्चिम में कल रात जोरदार भूकंप आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई है। केंद्र पृथ्वी से 210.1 किमी की गहराई में था।

सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली के अनुसार भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अफगानिस्तान के फैजाबाद में इतनी तीव्रता

अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर यहां 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। झटके आज सुबह करीब 5:51 बजे आए। वहीं अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें : Golden Temple के पास पांचवें दिन तीसरा धमाका, 2 संदिग्ध हिरासत में लिए

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook