Islamic scholar Mufti Manzoor Zia: भारतीय मुस्लिमों व पीएम मोदी के बीच भी खाइयां पाटने की जरूरत

0
255
Islamic scholar Mufti Manzoor Zia
इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती मंजूर जियाई ।

Aaj Samaj (आज समाज), Islamic scholar Mufti Manzoor Zia, नई दिल्ली: इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती मंजूर जियाई ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ओमान, बहरीन व सऊदी अरब सहित पूरी दुनिया के मुसलमानों के साथ जैसी मोहब्बत व प्यार दिखाया है, वैसा स्नेह भारतीय मुस्लिमों के साथ भी दिखाने की जरूरत है। हाल ही में अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर उद्घाटन को लेकर उन्होंने यह बयान दिया है।

  • इस्लामिक स्कॉलर ने अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन पर दिया बयान
  • प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों के मुसलमानों के साथ दिखाई है मोहब्बत 

पीएम मोदी ने दुनिया भर में बढ़ाया है भारत का कद

एक टीवी चैनल पर डिबेट में मौलाना मंजूर जियाई ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया भर में भारत का कद बढ़ाया है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता। आज पूरी दुनिया में हम भारतीय अपने पासपोर्ट की मजबूती के साथ जाने और पहचाने जाते हैं। जहां भी जाते हैं हमारे पासपोर्ट की वैल्यू होती है, क्योंकि हिंदुस्तान के तमाम लोग जब बाहर जाते हैं तो उनको कहा जाता है कि आप हिंदुस्तानी हैं और कद्र की नजर से देखा जाता है।

खाइयों को भरा जाए ताकि मोहब्बत और बढ़ जाए

इस्लामिक स्कॉलर ने कहा, भारतीय मुसलमानों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जो कमियां व खाइयां हैं उन्हें अब पाटने की जरूरत है और इसके लिए पीएम मोदी को कदम उठाना होगा। इन खाइयों को भरा जाए ताकि मोहब्बत और बढ़ जाए और हम एक-दूसरे को देखकर नजरें न चुराएं, बल्कि आंखों से आंखें मिलाकर गुफ्तगू कर सकें। इस्लामिक स्कॉलर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत कर दिया है। जिन देशों के साथ बीते कई वर्षों से खटास थी, पीएम ने उनसे भी संबंध ठीक करके आपस में भाईचारे जैसा माहौल बना दिया है।

देश को पीछे करने वालों के खिलाफ एकजुटता जरूरी

मौलाना मंजूर जियाई ने मंदिर और मस्जिद बनते हैं, इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। मुद्दे की बात यह है कि आज मंदिर बना है कल दूसरे मुल्क में भी बने, लेकिन हमारे देश को पीछे करने वाले, हमारे देश पर उंगलियां उठाने वाले, उन के खिलाफ हम सबको मिलकर एकजुटता के साथ खड़ा होना पड़ेगा।

नहीं बख्शे जाएंगे देश पर उंगली उठाने वाले

मौलाना मंजूर जियाई ने यह भी कहा कि अभी देश को मिलकर आगे ले जाने का समय है। सभी को एकजुट होकर देश की उन्नति, तरक्की व खुशहाली के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, देश पर बात आएगी तो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीएम मोदी की नीयत पर उंगली उठाई जा सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर कोई उन पर उंगली उठाता है तो यह देश पर उंगली उठाने के बराबर होगा, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.