• हमले में आतंकियों ने कर दी है 26 लोगों की हत्या

Islamic Centre of India On Pahalgam Attack, (आज समाज), लखनऊ: इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक जताया है। इस्लामिक सेंटर के चेयरमैन खालिद रशीद फरंगी महली ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से हमले के खिलाफ आवाज उठाने का भी आग्रह किया।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने आज शाम छह बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

सोशल मीडिया पर धार्मिक चर्चाओं की भी निंदा की

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य फरंगी महली ने सोशल मीडिया पर धार्मिक चर्चाओं की भी निंदा की। उन्होंने कहा, धार्मिक बातें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही हैं। महली ने लोगों से यह समझने का आग्रह किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।

ये भी पढ़ें: ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी

लोग आवाज उठाएंगे तो पाक सरकार ऐसे कृत्यों को रोकेगी

फरंगी महली ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को भी अपने देश में इस तरह के आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि उनकी सेना व सरकार ऐसे जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए मजबूर हो जाए। उन्होंने कहा, देश चाहता है कि सरकार कोई बड़ी कार्रवाई करे ताकि हम इस तरह के आतंकवाद से निजात पा सकें।

सर्वदलीय बैठक में एकजुटता की उम्मीद

एआईएमपीएलबी के सदस्य ने कहा, सरकार ने पहलगाम हमले के बाद जो भी कदम उठाए हैं, वे उस समय जरूरी थे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि आज शाम को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक यह संदेश देगी कि ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण समय में पूरा देश एकजुट है।

राजनाथ सिंह करेंगे सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता

सर्वदलीय बैठक में सुरक्षा के सभी पहलुओं और हमले के बाद की स्थिति पर सभी चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला, 2019 के पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: पहलगाम आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा