मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल मुकाबला गोवा के मडगांव में 14 मार्च को खेला जाएगा। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने रविवार को यह जानकारी दी। फाइनल मुकाबला मडगांव के फातोर्दा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च को शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। नीता अंबानी ने कहा कि गोवा आईएसएल फाइनल की मेजबानी का हकदार है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि गोवा को अपने फुटबॉल से प्यार है और हम गोवा के लोगों के लिए फुटबॉल का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला शहर में लाना चाहते हैं। फातोर्दा का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एफसी गोवा का घरेलू मैदान है। एफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण में शीर्ष पर रहकर एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के ग्रुप चरण में जगह पक्की की।
नीता अंबानी ने एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के ग्रुप चरण के क्वालिफाई करने वाली एफसी गोवा टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईएसएल के लिए यह साल सबसे शानदार वर्षों में से एक रहा। हमें सिटी फुटबॉल ग्रुप मिले, जो मैन सिटी के मालिक हैं। जो भारतीय क्लब में निवेश करने आए हैं। एक दशक पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि कोई शीर्ष क्लब, चैंपियन क्लब भारत में निवेश करेगा। नीता अंबानी ने कहा कि मैन सिटी के आने से न सिर्फ फुटबॉल, बल्कि बाकी खेल के क्षेत्रों में भी क्लब में निवेश करने के दरवाजे खुल गए हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.