ISL-6: Super-sub Balwant leads ATK to the top: आईएसएल-6 : सुपर-सब बलवंत ने एटीके को शीर्ष पर पहुंचाया

0
253

कोलकाता। निर्धारित 90 मिनट तक दर्जनों बार प्रयास करने के बावजूद गोल नहीं कर पाने वाली दो बार की चैम्पियन और मेजबान एटीके ने अंतत: स्टापेस टाइम के अंतिम मिनट में बलवंत सिंह द्वारा किए गए गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में एक बार फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बलवंत द्वारा 94वें मिनट में किए गए संजीवनी सरीखे गोल के बाद अब एटीके के 27 अंक हो गए हैं। एफसी गोवा के •ाी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने एटीके को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है। दुर्•ााग्य ने फिर हाईलैंडर्स का साथ नहीं छोड़ा और गोल न खाने के तमाम प्रयासों के बावजूद वह सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई। यह टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।