ISL-6: Stankovic’s goal allowed Hyderabad to hold Mumbai to a draw: आईएसएल-6 : स्टानकोविक के गोल से हैदराबाद ने मुम्बई को ड्रॉ पर रोका

0
473

हैदराबाद। कप्तान मार्को स्टानकोविक के इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर दागे गए रोमांचक गोल के दम पर मेजबान हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को यहां जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। मुम्बई को मोहम्मद लार्बी ने 43वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन हैदराबाद ने इंजुरी टाइम में अपने कप्तान स्टानकोविक के पेनाल्टी पर किए गए गोल की मदद से मुम्बई सिटी को ड्रॉ पर रोक दिया और उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
जॉर्ज कोस्टा की देखरेख में खेल रही मुम्बई सिटी एफसी को 14 मैचों में पांचवीं बार अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। मुम्बई के अब 20 अंक हो गए हैं, लेकिन वह अ•ाी पांचवें नंबर पर ही बरकरार है। वहीं, हैदराबाद पिछले 14 मैचों में तीसरी बार अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। टीम पिछले 12 मैचों में एक •ाी मैच नहीं जीत पाई है।