गुवाहाटी। इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में सोमवार को मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में छह गोल हुए लेकिन नतीजा शिफर रहा और दोनों टीमों को 3-3 के ड्रॉ के साथ अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। नॉर्थईस्ट को 15 मैचोें में सातवीं बार जबकि जमशेदपुर को 16 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। नॉर्थईस्ट 13 अंकों के साथ नौंवें और जमशेदपुर 17 अंकों के साथ सातवें नंबर पर कायम है। हाईलैंडर्स चार हार के बाद लगातार दूसरा ड्रॉ खेलने में सफल रहे हैं जबकि जमशेदपुर की टीम तीन मैचों में लगातार हार के बाद पहली बार अंक हासिल करने में सफल रही है।