पुणे। मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी अजेय रहते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बेंगलुरू ने यहां के श्री शिव छत्रपति स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में बुधवार को मेजबान ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया। बेंगलुरू के लिए मैच का एकमात्र गोल जुआनन ने 36वें मिनट में किया। दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला था। बेंगलुरू की टीम 13 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उसे तीन मैचों में जीत मिल है जबकि उसके चार मुकाबले ड्रा रहे हैं। दूसरी ओर, ओडिशा की टीम के छह अंक हैं और छठे स्थान पर है। ओडिशा को अब तक एक मैच में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में हार। उसके तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ओडिशा ने अपने दूसरे घर में खेलते हुए बेंगुलरू को अच्छी टक्कर दी लेकिन जुआनन द्वारा किए गए गोल को उतार नहीं सकी। इस मैच के दोनों हाफ में ओडिशा ने बाल पजेशन और पोस्ट पर किए गए हमलों के मामले में बेंगलुरू की तुलना में किसी भी स्तर पर कमतरी नहीं दिखाई। कई मौकों पर वह गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। इस मैच में दोनों टीमों को गोलकीपरों ने शानदार खेल दिखाया।