ISL-6: Chennai FC reach sixth place with third consecutive win: तीसरी जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंचा चेन्नइयन एफसी: ISL-6: Chennai FC reach sixth place with third consecutive win

0
208

चेन्नई। लगातार तीसरी जीत के साथ दो बार का चैम्पियन चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएलएस) के छठे सीजन की अंक तालिका में छठे क्रम पर पहुंच गया है। मेजबान टीम ने यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 13वें दौर के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 4-1 से हराया। इस सीजन की पांचवीं जीत से मिले तीन अंकों के साथ चेन्नइयन के कुल 18 अंक हो गए हैं और उसे एक स्थान का फायदा हुआ है। दूसरी ओर, इस सीजन में 13 मैचों में पाचंवीं हार झेलने वाली जमशेदपुर की टीम 16 अंकों के साथ एक पायदान नीचे सातवें क्रम पर पहुंच गई है।