ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी

0
64
ISIS Kashmir
ISIS Kashmir: आईएसआईएस कश्मीर ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी

Death Threat To Gautam Gambhir, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद को कथित तौर पर ‘आईएसआईएस कश्मीर’ (ISIS Kashmir) से जान से मारने की धमकी मिली है।

पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग

धमकी के बाद सांसद ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने औपचारिक तौर पर एसएचओ (SHO) राजिंदर नगर (Rajinder Nagar) पुलिस स्टेशन (Police Station) और डीसीपी सेंट्रल दिल्ली (DCP Central Delhi) से प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया।

कानून प्रवर्तन से भी जरूरी कदम उठाने का आग्रह 

गौतम गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अपने परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया है। धमकी की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली पुलिस से मामले की गहन जांच करने और गंभीर और उनके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपाय लागू करने की उम्मीद है।

मंगलवार को मिले हैं दो मेल, बुधवार को शिकायत

बता दें कि गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को कथित तौर पर दो धमकी भरे ईमेल मिले थे – एक मेल दोपहर में और दूसरा शाम को मिला जिनमें, ‘आई किल यू’ संदेश लिखा है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में भी एक मौजूदा सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान गौरम गंभीर को धमकी भरा ईमेल मिला था।

ये भी पढ़ें:  Jammu-Kashmir के पुंछ में सुरक्षा बलों का व्यापक तलाशी अभियान, उधमपुर में मुठभेड़