आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट करने वाले आतंवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान भारत में भी हमला करने की फिराक में है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। आईएस के निशाने पर राइट विंग लीडर्स, मंदिर, पश्चिमी देशों के ठिकाने और भीड़भाड़ वाली जगह हो सकती है। इसका खुलासा कर्नाटक और कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में हुआ है। इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि अफगानिस्तान पाकिस्तान में आईएस आपरेटर के संपर्क में थे। आपको बता दें आईएसआईएस खुरासान ग्रुप का मुखिया असलम फारूकी है, जो पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत का रहने वाला है। ये पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। फारूकी अफगानिस्तान की बगराम जेल में बंद था, जिसे तालिबानियों ने रिहा कर दिया। जेल से बाहर निकलते ही उसने काबुल एयरपोर्ट पर 2 बम ब्लास्ट करवा दिए जिसमें 13 अमेरिका सैनिकों से सहित सैंकड़ों निर्दोश लोग मारे गए थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.