- अनुराग सिंह उर्फ रेहान पानीपत का रहने वाला है
- रेहान और हैरिस फारूकी आईएसआईएस में लोगों को भर्ती कराने के लिए काम कर रहे थे
Aaj Samaj (आज समाज),ISIS India,पानीपत : इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया यानी आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फारूकी और उसके सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर अरेस्ट किया गया। गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि हैरिस फारूकी उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है। उसके साथी की पहचान अनुराग सिंह उर्फ रेहान के रूप में हुई है। रेहान पानीपत का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि रेहान ने धर्म परिवर्तन करवा लिया था और उसकी पत्नी के पास बांग्लादेश की नागरिकता है। फारूकी और उसके साथी को धर्मशाला एरिया में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों को पकड़ने के बाद गुवाहाटी के एसटीएफ ऑफिस लाया गया। फारूकी को लेकर हमें जानकारी मिली थी तो हमने उसे पकड़ने प्लान बनाया था। असम पुलिस चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी ने बताया कि रेहान और हैरिस फारूकी आईएसआईएस में लोगों को भर्ती कराने के लिए काम कर रहे थे। दोनों के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ सहित कई जगहों पर मामले दर्ज है। हम आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को एनआईए को सौंप देंगे।
- World Sparrow Day : आर्य कॉलेज पानीपत के प्राणी शास्त्र विभाग ने मनाया विश्व गौरैया दिवस
- Unnat Bharat Abhiyan : शिक्षित युवा ही है उन्नत और विकसित भारत की नींव : डॉ धर्म पाल