अमृतसर पुलिस ने एक बड़े आतंकवादी हमले को किया नाकाम
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी से संबंधित एक गुर्गे को हैंड ग्रेनेड सहित गिरफ्तार करके प्रदेश में संभावित आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जयवीर त्यागी उर्फ जावेद निवासी गांव बरौली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (यूपी) के रूप में हुई है।
वह वर्तमान समय में लुधियाना में रह रहा था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीमों को विदेश आधारित व्यक्ति सहिलाम, जो पाक-आईएसआई एजेंसी के लिए काम करता है, और उसके चचेरे भाई जयवीर त्यागी द्वारा प्रदेश की शांति को भंग करने के लिए विभिन्न शहरों में आतंकवादी हमलों के जरिए सरकारी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की साजिश रचने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।
इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
सूचना से यह भी खुलासा हुआ कि जयवीर त्यागी ने अमृतसर के क्षेत्र से हैंड ग्रेनेड की खेप भी प्राप्त की है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह अमृतसर के तारां वाला पुल के पास अपने अन्य साथियों की प्रतिक्षा कर रहा था। उनके अनुसार, इस पुख्ता सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए, सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक खुफिया कार्रवाई के तहत आरोपी जयवीर त्यागी को हैंड ग्रेनेड सहित गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी ने कहा कि अन्य जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी जयवीर पिछले 14-15 वर्षों से लुधियाना में रह रहा था और एनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए सहिलाम के संपर्क में था। जांच से यह खुलासा भी हुआ है कि सहिलाम के निदेर्शों पर ही आरोपी जयवीर ने ग्रेनेड प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए अन्य जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : पिछले पांच साल में बढ़ा दिल्ली में प्रदूषण का कहर
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप गवा सकती है एमसीडी की कमान