नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (19 रन पर चार विकेट) और सिमरजीत सिंह (23 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने हैदराबाद को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में मात्र 69 रन पर ढेर कर फॉलोआॅन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। दिल्ली को अब सत्र में पहली जीत की सुगंध मिल गई है। हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 20 रन बना लिए है और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 195 रन बनाने है।
दिल्ली ने सुबह 6 विकेट पर 269 से आगे खेलना शुरू किया था और अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन 137 रन से आगे खेलते हुए 140 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने 207 गेंदों की पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए। इस सत्र में अपने पहले दोनों मैच हार चुकी हैदराबाद की टीम दिल्ली के तेज गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सकी और अरुण जेटली स्टेडियम में फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच पर 29 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गई।
सिमरजीत और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पवन सुयाल ने हैदराबाद के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया जबकि इशांत ने निचले क्रम के चारों विकेट निकाले। सिमरजीत ने 10 ओवर में 23 रन पर 4 विकेट, इशांत ने 10 ओवर में 19 रन पर 4 विकेट और सुयाल ने 8.4 ओवर में 25 रन पर 2 विकेट लिए। हैदराबाद की तरफ से बी. संदीप ने 22 गेंदों पर सर्वाधिक 16 बनाये जबकि हिमालय अग्रवाल और चमा मिलिंद 14-14 रन बना कर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले दो अन्य बल्लेबाज रहे। हैदराबाद की दूसरी पारी में गिरे दोनों विकेट तेज गेंदबाज कुंवर बिधूडी ने तीन ओवर में 7 रन देकर झटके।
इससे पहले सुबह दिल्ली ने 6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया। शिखर ने 137 और बिधूडी ने 22 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बिधूडी सातवें बल्लेबाज के रूप में और शिखर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। बिधूडी ने 27 रन बनाए। तेज गेंदबाज रवि किरण ने दिल्ली के सुबह गिरे चारों विकेट झटके। उन्होंने 59 रन पर 4 विकेट, मेहदी हसन ने 61 रन पर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 72 रन पर 2 विकेट लिए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.