नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नगर निवासी पूर्व पार्षद साहित्यकार एडवोकेट शैलेंद्र सिंह शैली की सुपुत्री ईशा सिंह ने हिंदी विषय में जेआरएफ व यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर अपने परिवार तथा शहर का नाम रोशन किया है।
ईशा सिंह एक अच्छी गायिका भी हैं
गौरतलब है कि ईशा सिंह हिंदी विषय में पीएचडी कर रही हैं तथा वह हिंदी टेलिफिल्म प्रयास में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। वे एक अच्छी गायिका भी हैं। वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्होंने यह परीक्षा 99.33% अंकों से पास की है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माताजी डॉ. अनीता यादव जो कि राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर, अपने पिता व भाई कुणाल सिंह को दिया है। बेटी की इस उपलब्धि पर डॉ. अनीता यादव ने कहा कि यह ईशा की कड़ी मेहनत व अथक प्रयास का ही परिणाम है, जिसकी बदौलत आज ईशा ने यह सफलता अर्जित की है।
ईशा की इस सफलता पर विधायक राव दान सिंह, यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह, डॉ. रामनिवास मानव, प्रो. डॉ. महेश यादव, प्रो. डॉ. एल.एन. यादव, नगर पालिका के पूर्व प्रधान बिजेंद्र यादव, एडवोकेट भगत सिंह यादव व पार्षद राजेश सैनी आदि ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : क्या आप भी छाती में जमे कफ से हैं परेशान? तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे निजात
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल