नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव प्रचार में राष्ट्रवाद का मुद्दा गर्म है। पार्टियां अपने आप को या प्रत्याशी खुद को सबसे बड़ा राष्ट्रवादी साबित करने में लगे हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को चुनौती देते हुए पूछा कि क्या भाजपा के किसी नेता ने पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे? राहुल जंगपुरा रैली में सबोधित कर रहे थे। राहुल ने मंच से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह 1987 में पाकिस्तान गए थे। इन्होंने वहां ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा बुलंद किया था। राहुल ने कहा कि भाजपा के नेता देशभक्ति की बात करते हैं। मुझे सिर्फ एक भाजपा नेता दिखाओ जिसने पाकिस्तान में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया हो। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के जंगपुरा के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने ऐसा किया। उन्होंने पाकिस्तान में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया और वह इसके लिए जेल भी गए। दरअसल तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि उन्होंने ननकाना साहिब में खालिस्तानी तत्वों द्वारा भारत विरोधी नारे के जवाब में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा बुलंद किया था। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद खालिस्तान की मांग अपने चरम पर थी। उस समय खालिस्तानी तत्व ननकाना साहिब में भारत विरोधी नारे लगाते थे। मारवाह ने कहा कि मैं 1987 में बैसाखी कार्यक्रम के लिए दिल्ली से ननकाना साहिब गया और वहां खालिस्तानी तत्वों को जवाब देने के लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए थे। उन्होंने कहा कि नारेबाजी के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में इन सभी को भारतीय उच्चायोग के हस्तक्षेप के बाद छोड़ दिया गया।