Chandigarh Hand Grenade Attack : पंजाब के लिए खतरे की घंटी तो नहीं चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड हमला !

0
182
पंजाब के लिए खतरे की घंटी तो नहीं चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड हमला !
Chandigarh Hand Grenade Attack

एनआईए ने डीजीपी पंजाब को किया अलर्ट

Chandigarh Hand Grenade Attack (आज समाज), चंडीगढ़। पिछले दिनों पंजाब की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रदेश सरकार को नई चेतावनी दी है। एनआईए द्वारा पंजाब डीजीपी से साझा की गई रिपोर्ट में इसे पंजाब में नए आतंकी मॉड्यूल की शुुरुआत बताया जा रहा है। ज्ञात रहे कि अपनी भगौलिक स्थिति के चलते पंजाब पिछले लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर रहा है। इसी के चलते इसने लंबे समय तक अशांत दौर का सामना किया है।

ग्रेनेड हमले के आरोपियों ने खोले राज

सेक्टर-10 में हुए हैंड ग्रेनेड हमले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आ रही है कि चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले को नए आतंकी मॉड्यूल ने अंजाम दिया है। पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने अब यूएस में बैठे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां के साथ नया आतंकी मॉड्यूल शुरू किया है। रिंदा और हैप्पी आने वाले समय में पंजाब में कई बड़ी वारदात करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर पंजाब को अलर्ट किया गया है।

दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान भी निशाने पर

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर एनआईए ने यह रिपोर्ट पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस के साथ भी साझा की है, क्योंकि आतंकी रिंदा की गतिविधियां इन राज्यों में भी देखी जा चुकी हैं। इसलिए एनआईए ने सभी राज्यों को सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आतंकी वारदात को समय रहते विफल किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : जालंधर में हथियारों सहित सात बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को राहत, कल से अस्पतालों में होगी रूटीन जांच