Rohit Sharma Retirement : क्या समाप्त हो चुका है रोहित का टेस्ट करियर

0
288
Rohit Sharma Retirement : क्या समाप्त हो चुका है रोहित का टेस्ट करियर
Rohit Sharma Retirement : क्या समाप्त हो चुका है रोहित का टेस्ट करियर

Rohit Sharma Retirement (आज समाज), खेल डेस्क : टेस्ट क्रिकेट में भारत के नियमित कप्तान रहे रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आज शुरू हुए सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका नहीं मिला। खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को टीम प्रबंधन ने टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान संभाल दी। अब सवाल यह उठ रहा है कि खराब फार्म से जूझ रहे इस शानदार खिलाड़ी के टेस्ट करियर का यह अंत तो नहीं है।

रोहित पर उम्र और फार्म पड़ रहे भारी

रोहित शर्मा की आयु 38 साल के करीब है। वहीं वह पिछले लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। रोहित की खराब फार्म से केवल उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन ही प्रभावित नहीं हुआ बल्कि टीम के प्रदर्शन में भी गिरावट आई। इसी का परिणाम रहा कि टीम इंडिया अपने मैदान पर पहली बार न्यूजीलैंड से 3-0 से हारते हुए क्लीन स्वीप हो गई। आॅस्ट्रेलिया में भी टीम का यही प्रदर्शन जारी है और टीम की बल्लेबाजी लगातार खराब फार्म से जूझ रही है। रोहित शर्मा का यदि पिछली 15 पारियों का अवलोकन किया जाए तो उन्होंने क्रमश : 3, 9,10,3,6,18,11,0,8,2,52,23,8,6,5 रन बनाए हैं जोकि उनकी खराब फार्म की मुंह बोलती तस्वीर है।

भारतीय कप्तानों के लिए शुभ नहीं रहता मेलबर्न टेस्ट

भारतीय कप्तानों के लिए मेलबर्न में टेस्ट ज्यादा अच्छा नहीं रह रहा। आपको बता दें कि करीब 10 साल पहले भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महिंद्र सिंह धोनी ने भी 2014 में मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद न केवल कप्तानी छोड़ी थी बल्कि टेस्ट क्रिकेट सन्यास की घोषणा भी की थी। इसी तरह अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

पूर्व ऑलराउंडर ने की थी रोहित की आलोचना

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के चलते उनकी खूब आलोचना हो रही है। यह आलोचना न केवल क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं बल्कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर भी कर रहे हैं। भारत के पूर्व आॅलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की आलोचना करते हुए यहां तक कह दिया था कि शर्मा केवल कप्तानी के चलते ही टीम का हिस्सा हैं यदि वे कप्तान न होते तो टीम में उन्हें कभी स्थान न मिलता।

ये भी पढ़ें : 5th Test Ind vs Aus Live Scores : असफल रहे भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज