आज समाज, नई दिल्ली: B Praak: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) का समय रैना (Samay Raina) के स्टैंडअप शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” में जाना अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पहले महाराष्ट्र सरकार ने इस शो में इस्तेमाल की गई अश्लील भाषा पर एक्शन लेने का ऐलान किया, और अब मशहूर गायक बी प्राक (B Praak) ने उनके पॉडकास्ट “बीयर बाइसेप्स” में जाने से इनकार कर दिया है।
B Praak ने क्यों किया रणवीर का बहिष्कार?
रणवीर के पॉडकास्ट में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत तक की तमाम हस्तियां शामिल होती रही हैं। लेकिन हाल ही में हुए इंडियाज गॉट लैटेंट के विवादित एपिसोड में रणवीर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा ने कुछ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद विवाद तेज हो गया।
बी प्राक ने इस मुद्दे पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा— “मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में नहीं जाऊंगा, क्योंकि अब मुझे समझ आ गया है कि उनकी सोच कैसी है। स्टैंडअप कॉमेडी में जिस तरह से माता-पिता और संस्कृति पर गलत बातें फैलाई जा रही हैं,
वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। मैं सभी स्टैंडअप कॉमेडियंस से अपील करता हूं कि वे कॉमेडी की सीमाएं तय करें और भारतीय संस्कृति को बचाएं, ना कि इसे नष्ट करें!”
View this post on Instagram
समय रैना का शो विवादों में क्यों?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” में हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी जैसे पॉपुलर यूट्यूबर्स नजर आए थे। लेकिन इस एपिसोड में भाषा की मर्यादा लांघते हुए अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा।
महाराष्ट्र सरकार के एक वकील ने इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता फैलाने वाले कॉमेडियंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या स्टैंडअप कॉमेडी अब सवालों के घेरे में?
बी प्राक के इस कदम के बाद “फ्री स्पीच बनाम भारतीय संस्कृति” की बहस फिर छिड़ गई है। क्या कॉमेडी के नाम पर मर्यादाओं को तोड़ना सही है? क्या सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज को अपनी भाषा को लेकर ज्यादा सतर्क रहना चाहिए?
यह भी पढ़ें: Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!