आज समाज, नई दिल्ली: Divyanka Tripathi: टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया की जोड़ी फैंस के बीच एक परफेक्ट कपल मानी जाती है।

लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर दोनों के अलगफ होने की न्यूज़ खूब वायरल हो रही है। वहीं खबर सुनकर फैंस के बीच बेचैनी बढ़ गई। अब इन तमाम चर्चाओं पर विवेक दहिया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है और तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

अफवाहें लंबी चलीं तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे!”

मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक ने इन अफवाहों पर मजेदार अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा –”बहुत मज़ा आ रहा था। मैं और दिव्यांका, दोनों आइसक्रीम खा रहे थे और हंस रहे थे। हमने कहा कि अगर अफवाहें लंबी चलीं तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे!” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यूट्यूब और डिजिटल मीडिया की दुनिया की अच्छी समझ है, इसलिए ऐसे क्लिकबेट हेडलाइंस से वो प्रभावित नहीं होते।

दिव्यांका और विवेक के बीच सब कुछ ठीक

विवेक ने आगे कहा –”कुछ भी सनसनीखेज डाल दो तो लोग देखने आ जाएंगे। लेकिन इससे कुछ नहीं होता। मुझे लगता है, झूठी बातों से लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए।” इस बयान से साफ है कि दिव्यांका और विवेक के बीच किसी भी तरह की अनबन नहीं है और दोनों साथ में खुश हैं।