कहा, किसानों को टेलों तक पूरा पानी देने का वादा भगवंत सिंह मान सरकार ने निभाया

Punjab News Update (आज समाज), अबोहर (फाजिल्का) : किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उनको कृषि संबंधी सभी सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। आज प्रदेश में हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि किसानों को बेहतर पैदावार मिल सके। यह कहना है प्रदेश के खनन और जल स्रोत विभाग मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का जो फाजिल्का जिले के बलुआणा हलके के का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव शेरेवाला और शेरगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों को टेलों तक नहरी पानी पहुंचाने का वादा निभाया है।

30 करोड़ रुपए से बनेगी 5 माइनर नहरें

वह आज जिले के कुछ गांवों में धरती के नीचे मिले पोटाश के भंडारों का जायजा लेने के लिए दौरा कर रहे थे। इस मौके पर गांववासियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि बलुआणा हलके में 30 करोड़ रुपये की लागत से पांच माइनर नहरें बनाई गई हैं और आगे भी ये प्रोजेक्ट तेजी से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की नाकामी के कारण नहरी पानी का उपयोग केवल 68 प्रतिशत ही हो पाता था, लेकिन अब सरकार द्वारा अपनाई गई नेक नीतियों का नतीजा यह है कि इस समय 84 प्रतिशत नहरी पानी के उपयोग को सुनिश्चित किया गया है।

पुरानी खालों और नहरों को किया गया सुचारू

उन्होंने कहा कि जहां पुरानी खालों और नहरों को बहाल किया गया है, वहीं कच्ची और पुरानी हो चुकी नहरों को फिर से पक्का किया जा रहा है ताकि किसानों को टेलों तक पूरा पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि न केवल नहरों को पक्का किया जा रहा है बल्कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे न केवल भूजल स्तर को नीचे जाने से रोका गया है, बल्कि बिजली की भी बचत हो रही है। इस मौके पर गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने अपने पहले साल से ही वादों के अनुसार लोकहित में काम शुरू कर दिए थे और मुफ्त बिजली देने के अलावा मोहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाई गई। इसके अलावा, शिक्षा भी पंजाब सरकार का प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : गांव-गांव जाकर किसानों को एकजुट कर रहे नेता

ये भी पढ़ें : Ludhiana Breaking News : लुधियाना हाई सिक्योरिटी जेल का बजट पास