Shimla News : रियोग के लिए बनेगी सिंचाई योजना : विक्रमादित्य सिंह 

0
60
रियोग के लिए बनेगी सिंचाई योजना : विक्रमादित्य सिंह 
रियोग के लिए बनेगी सिंचाई योजना : विक्रमादित्य सिंह 
Shimla News (आज समाज) शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटुखर में छात्रों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुन्नी क्षेत्र के रियाेग पंचायत को सिंचाई परियोजना से जोड़ा जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संदर्भ में परियोजना के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में योजना के लिए पैसों का प्रावधान किया जायेगा ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। परियोजना में डीसिल्टिंग का भी प्रावधान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सुन्नी शहर के लिए 25 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य किया जाना है । निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू किया जायेगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ह्यून में 72 लाख रुपए से आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र का भी निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा ताकि लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि डीजी विहार से कांगर सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन लिया जायेगा तथा उसके निर्माण कार्य के लिए भी पैसों का उचित प्रावधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पटुखर स्कूल भवन के अधूरे कार्य को पूरा किया जायेगा तथा अन्य कमरों के निर्माण कार्य के लिए भी पैसों का प्रावधान किया जायेगा । उन्होंने कहा कि स्कूल मैदान में दीवार लगाई जाएगी ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।