Aaj Samaj (आज समाज), Irrigation Department, नीरज कौशिक, नारनौल :
हरियाणा सरकार ने सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति देते हुए नांगल चौधरी हलके के गांव दताल में 6 करोड़ रुपये की लागत से 4 एकड़ में एक बड़ा जल भंडार बनाने की योजना को मंजूरी दी है। इस टैंक में नोलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी के सात नंबर पंप हाउस से पानी भरवाया जाएगा और इसके साथ ही फालतू पानी को रिचार्ज के लिए काम लाया जाएगा। इस रिचार्ज की सुविधा से आस-पास के गांवों के जल स्तर में सुधार होगा।

नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नांगल चौधरी हलके समेत समस्त महेंद्रगढ़ जिले के भूजल में सुधार की एक वृहद योजना सरकार ने बनाई है जिससे सिंचाई विभाग द्वारा अनेक परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांचनोता के बरसाती बांधों को पक्का करने समेत अन्य कई प्रोजेक्टों पर टेंडर प्रक्रिया अंतिम स्टेज पर है। उन्होंने कहा कि गांवों में बड़े बड़े पक्के जल भंडार बनाकर नहरी पानी का भंडारण करने की एक ऐसी व्यवस्था बनाई गई है जहां बरसात के समय उपलब्ध नहरी पानी का रबी की फसल की सिंचाई के लिए लाया जाएगा।

यह एक अनूठा प्रयोग महेंद्रगढ़ जिले में पहली बार हो रहा है और इसकी बड़े सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उक्त जल भंडारों का निर्माण विशेष रूप से उन गांवों में किया जा रहा है जहां नहर का पानी सर्दियों में पर्याप्त रूप में उपलब्ध नहीं है उस समय इस पानी का उपयोग किया जाएगा। डा. यादव ने कहा कि बरसाती पानी को धरती के गर्भ में पहुंचाकर भूजल स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है। इस व्यवस्था से बड़ी संख्या में ट्यूबवेलों को जिंदा रखने में मदद मिली है और सार्थक परिणाम सामने आए हैं।

पहाड़ी क्षेत्र में जहां नहर का पानी ले जाना संभव नहीं है उन क्षेत्रों में बरसाती बांधों को पक्का करवाने का बड़े पैमाने पर काम हुआ है। अब एक इस तरह की व्यवस्था इन क्षेत्रों में बना दी गई है कि जब भी भारी बारिश होगी और यह सारे बांध भर जाएंगे तो इस क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक भूजल का लाभ प्राप्त होता रहेगा। नांगल चौधरी हलके के लगभग बीस से अधिक ऐसे बांध पक्के किए जा चुके हैं तथा एक सीमेंट कंक्रीट का बांध मूसनोता के पहाड़ों में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बरसात में इन सभी बांधों को भरने की भगवान से उम्मीद लगाए बैठे हैं जब सरकार के बड़े काम के परिणाम साक्षात रूप में धरती पर नजर आएंगे।

15 गांवों में लगेंगे नए ट्यूबेल

इसके अतिरिक्त नांगल चौधरी हलके में 15 गांवों में नई ट्यूबेल लगाने की स्वीकृति भी जनस्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो चुकी है तथा विभाग ट्यूबेल लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष से अधिक समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले की जल व्यवस्था के सुधार में एक अभूतपूर्व और सराहनीय काम किया है जिसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार का समस्त क्षेत्र आभारी है।

Connect With Us: Twitter Facebook