इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

0
678
इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही होगी रिलीज
इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही होगी रिलीज

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
इरफान खान को दुनिया से चले गए दो साल हो चुके हैं। हाल ही में उनकी दूसरी पुण्यतिथि थी, जिसमें परिवार के साथ फैंस ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। इरफान खान बॉलीवुड के वो अभिनेता थे, जिनकी अदाकारी को भुलाना मुश्किल है।

इरफान खान की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज़

इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही होगी रिलीज
इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

पर्दे पर अपनी आंखों से जादू बिखेरने वाले अभिनेता इरफान खान की एक फिल्म का फैंस पिछले 2 साल से इंतजार कर रहे हैं। उनकी अप्रकाशित फिल्मों में से एक, ‘अपनों से बेवफाई’, जो उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज़ होने वाली थी, रिलीज़ नहीं हो सकी। लेकिन अच्छी खबर यह है कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।

फैमिली एंटरटेनर को देखने आएं

इरफान खान की फिल्म अपने से बेवफाई के डायरेक्टर पीयूष शाह ने फिल्म के अब तक रिलीज न होने की वजह बताई। हम चाहते थे कि दर्शक हमारे इस फैमिली एंटरटेनर को देखने आएं। लेकिन इस हफ्ते 29 अप्रैल को पहले ही तीन फिल्में रिलीज होनी थीं।

फिल्म की रिलीज को स्थगित 

इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही होगी रिलीज
इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ को 2019 में ही सीबीएफसी द्वारा प्रमाणित किया गया था। फिल्म मेकर फिल्म को रिलीज के लिए भी तैयार थे, लेकिन कोरोना महामारी ने सब कुछ बदल दिया। डायरेक्टर पीयूष शाह ने बताया कि हम अप्रैल 2020 के आसपास फिल्म रिलीज करना चाहते थे, जो ‘अंग्रेजी मीडियम’ के ठीक बाद थी, लेकिन लॉकडाउन हो गया और हमारी फिल्म की रिलीज को स्थगित करना पड़ा।

वह जेंटलमैन थे 

डायरेक्टर पीयूष शाह ने बातचीत में आगे जिक्र किया है खुद इरफान खान इस फिल्म के बारे में क्या सोचते थे। उन्होंने कहा कि वह जेंटलमैन थे और उन्होंने मुझे कहा था कि फिल्म को रिलीज कर दीजिए, मेरा फुल सपोर्ट आपको है।’

ये भी पढ़ें : ‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए

ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने शुरू की ‘सूरराई पोट्रु’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग, सूर्या शिवकुमार-अक्षय कुमार का ट्वीट

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook