Irregularities In Property Purchase: बीजेपी नेता मनप्रीत बादल की तलाश में छह राज्यों में छापे

0
404
Irregularities In Property Purchase
पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके मनप्रीत बादल।

Aaj Samaj (आज समाज), Irregularities In Property Purchase, चंडीगढ़: संपत्ति की खरीद में अनियमतिताओं के मामले में पंजाब विजिलेंस विभाग आज बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल की तलाश में पंजाब सहित छह राज्यों में छापेमारी कर रही है। पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, व दिल्ली में विजिलेंस विभाग की टीमें छापे की कार्रवाई करने पहुंची हैं। इसी गुरुवार को आठ साल पुराने ड्रग्स मामले में पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी हुई है।

  • अदालत ने जारी किया है गिरफ्तार वारंट

पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके हैं मनप्रीत

पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके मनप्रीत बादल पर राज्य के बठिंडा जिले में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमतिताओं का आरोप है। इस मामले में अदालत ने मंगलवार को ही उनके खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया था। अदालत का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद आया है। बीते सोमवार को सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था।

विदेश भागने की आशंका, जमानत पर आज सुनवाई

विजिलेंस विभाग को शक है कि मनप्रीत बाद देश छोड़कर विदेश जा सकते हैं। वहीं मनप्रीत की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से विजिलेंस टीम मनप्रीत बादल की तलाश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को भी विजिलेंस के अधिकारी उनके आवास सहित कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

सरूप चंद सिंगला ने 2021 में की थी शिकायत

बता दें कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा साल 2021 में की गई शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की थी। मॉडल टाउन में प्लाट खरीदने के मामले में पिछले कई महीनों से विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर रही है।बादल के अलावा बठिंडा विकास प्राधिकरण (बीडीए) के पूर्व मुख्य प्रशासक बिक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजीव कुमार, अमनदीप सिंह और विकास अरोड़ा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.