Iron Pipe Stolen : कंपनी की साइट से लोहे के पाइप चोरी कर की लोगों से मारपीट, मामला दर्ज 

0
245
Aaj Samaj (आज समाज),Iron Pipe Stolen,पानीपत : रिफाइनरी स्थित एक कंपनी की साइट से लोहे के पाइप चोरी करने और उनके ही लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । जिसकी शिकायत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने सदर थाना पुलिस को दी है । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सुग्रीव पांडे प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बताया कि उनकी कंपनी का काम साइट एस.एस. – 104 रिफाइनरी में चल रहा है। जहां हमारी कंपनी के काफी मजदूर काम करते हैं । वंही बगल में ही दूसरी कंपनी वी.आर.सी. का काम भी चल रहा है। दूसरी कंपनी के लोगों ने हमारी कंपनी के लोहे के पाइप चुरा लिए । जब हमारे लोगों ने इनका विरोध किया तो दूसरी कंपनी के लोग अपने हाथों में सरिये, डंडे और बिंडे लेकर आए और जान से मारने की धमकी देने हुए हमारी कंपनी के लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । जिसमें हमारी कंपनी के आजाद पुत्र महाबीर, प्रेम सिंह पुत्र कुदेर सिंह, रमेश पुत्र राज सिंह को काफी चोटें आई हैं । जिन्होंने हमारी कंपनी की एंबुलेंस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। झगड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें हमारा सामान दिलवाया जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।