आज समाज डिजिटल, Irfan Khan Movie The Song of Scorpions : इरफान खान की एक्टिंग और लोकहित में आई उनकी फिल्मों से हम आज भी वाकिफ हैं। इनफान खान ने अपनी आखिरी सांस 29 अप्रैल 2020 को ली थी। वही 2 साल तक न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लड़ने के बाद भी जिंदगी की जंग हार गए और अब इस साल उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली हैं।
इरफान खान की आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया गया है। इस फिल्म को अनूप सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसके अंदर गोलशिफतेह फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा को कास्ट किया गया है। वहीं फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो “इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में अभिनय करते हैं, जो एक स्वतंत्र आदिवासी महिला नूरान (फरहानी) के प्यार में पड़ जाता है, जो अपनी दादी जुबैदा (रहमान) से बिच्छू-गायन की प्राचीन चिकित्सा कला सीख रही है, मिथकों के अनुसार, यदि कोई बिच्छू किसी को काटता है, तो वे तब तक मरेंगे जब तक कि कोई बिच्छू-गायक उसका गीत गाकर उस व्यक्ति को ठीक नहीं कर देता”
बेटे ने सोशल मीडिया पर रिलीज की डेट
इरफान खान की बेटी बेबिल ने अपने पिता की आखिरी फिल्म की डेट को अनाउंस करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें फिल्म का पोस्टर था और रिलीज डेट 28 अप्रैल 2023 लिखी हुई थी। इसके साथ ही बेबिल ने सभी फिल्म की कास्ट को टैग भी किया था।
ये भी पढ़ें : कैमरन के अर्धशतक की बदौलत लगातार तीसरा मैच जीती मुम्बई इंडियंस
ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां का हाल ही में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर