Irfan claims to end Gautam Gambhir’s career: इरफान ने किया गौतम गंभीर का करियर खत्म करने का दावा

0
229

नई दिल्ली। पाकिस्तान के 7 फुट 1 इंच लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने गौतम गंभीर के करियर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। इरफान ने दावा किया है कि उनकी वजह से ही टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का करियर खत्म हो गया। इरफान ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल के साथ बातचीत करते हुए दावा किया कि उन्होंने साल 2012 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में गंभीर का करियर खत्म कर दिया था। इरफान ने कहा, गौतम गंभीर मुझसे डरते थे। मुझे लगता है कि उनका करियर मेरी वजह से खत्म हुआ है। उसके बाद वे टीम में वापस नहीं आ पाए। साल 2012 में पाकिस्तान ने अपने भारत दौरे पर टीम इंडिया को हरा दिया था। पाकिस्तान ने 2 मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर किया था जबकि 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। इस दौरे पर मोहम्मद इरफान ने गौतम गंभीर को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 बार आउट किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस सीरीज के बाद गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसके बाद वे वापस मैदान पर नहीं दिखाई दिए।
इरफान ने कहा, वह मुझे खेलना पसंद नहीं करते थे और जब दोनों टीमें नेट्स पर अभ्यास करती थीं तो वे मेरी आंखों से आंखें नहीं मिला पाते थे। मुझे याद है 2012 में मैंने उन्हें चार बार आउट किया था और वह मेरे खिलाफ असहज रहते थे। जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो उनकी बल्लेबाजी मेरे सामने असहज थी। कुछ खिलाड़ियों ने 2012 में मुझसे कहा भी था कि उन्हें मेरी लंबाई के कारण मेरी गेंद दिखती नहीं हैं साथ ही वह मेरी तेजी को भी नहीं पकड़ पाते हैं।