IRCTC’s third private train Mahakal Express will be launched on February 16: आईआरसीटीसी की तीसरी प्राईवेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस 16 फरवरी को होगी लॉन्च

0
421

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी अब अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने की ओर अग्रसर है। लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस ये दोनों प्राइवेट ट्रेनस पहले ही चल रही हैं। अब तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ाने के लिए तैयार है। 16 फरवरी को इसकी लांचिंग होगी। इसकी पहली रात्रिकालीन सेवा वाराणसी-इंदौर रूट पर 20 फरवरी को मिलेगी। काशी महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी और इंदौर के बीच उज्जैन, संत हीरदनगर (भोपाल), बिना, झांसी, कानपुर, लखनऊ/प्रयागराज और सुल्तानपुर से होते हुए सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आईआरसीटीसी काशी-महाकाल एक्सप्रेस के रूट पर धार्मिक स्थलों को कवर करने वाले टूर पैकेजे की पेशकश भी करेगी। इस टूर पैकेज में काशी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भोपाल, सांची, उज्जैन, भीमबेतका, अयोध्या और प्रयाग कवर होंगे। वहीं आईआरसीटीसी के मुताबिक काशी महाकाल एक्सप्रेस ज्योतिर्लिंग-ओंकारेश्वर (इंदौर के निकट), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल के औद्योगिक व शैक्षणिक हब को भी जोड़ेगी। यह आईआरसीटीसी की पहली लंबी दूरी की ओवरनाइट जर्नी ट्रेन होगी, जिसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इनमें उच्च गुणवत्ता वाला शाकाहारी भोजन, हाउसकीपिंग सर्विसेज, आॅनबोर्ड बेडरोल्स और आॅनबोर्ड सिक्योरिटी सर्विसेज शामिल हैं। पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाने के बाद काशी महाकाल एक्सप्रेस के छूटने से 4 घंटे 5 मिनट पहले स्टेशन पर करंट बुकिंग उपलब्ध होगी। वेटिंग और कन्फर्म ई-टिकट दोनों के मामले में बुकिंग कैंसिल करने पर यात्रियों को पूरा किराया रिफंड हो जाएगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी ने बताया कि काशी महाकाल एक्सप्रेस के हर यात्री को 10 लाख रुपये का यात्रा बीमा भी उपलब्ध होगा।