एजेंसी,नोएडा। दो अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहा है। देश के प्रति उनके योगदान को पूरा देश स्मरण और नमन करता है। इस अवसर की पूर्व संध्या पर नोएडा में गांधी जीे की पहचान चरखे का लोकार्पण होगा। यह चरखा इस मायने में विशेष है कि इसे प्लास्टिक कचरे से तैयार किया गया है। यह सबसे बड़ा चरखा होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 1650 किलोग्राम वजनी चरखे का लोकार्पण किया। महामाया फ्लाईओवर के पास सेक्टर-94 में चरखे को लगाया गया है । अधिकारियों के मुताबिक चरखे का आकार, 14 फुट गुणा 20 फुट गुणा 8 फुट है। चरखा बनाने में करीब 1,250 किलोग्राम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। नोएडा प्राधिकरण की प्रशंसा करते हुए ईरानी ने कहा कि चरखा न केवल निर्माण और सौंदर्यीकरण का प्रतिनिधि है, बल्कि प्लास्टिक-मुक्त अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतिनिधित्व करता है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ‘इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स ने चरखे को देश में अपशिष्ट प्लास्टिक से बने सबसे बड़े चरखे के तौर पर चिन्हित किया है ।