वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के हमले के बाद एक संबोधन में कहा कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियान हासिल करने नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’ डोनाल्ड ट्रंप ने उस दावे को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि ईरान के हमले में तकरीबन 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी ठिकानों पर ईरानी हमलों में किसी अमेरिकी या इराकी की जान नहीं गई है। बस मिलिट्री बेस को थोड़ा नुकसान हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘ईरान जब तक आतंकवाद भड़काता रहेगा पश्चिम एशिया में तब तक शांति कायम नहीं हो सकती।’ ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व और लोगों से कहा कि हम आपके लिए अच्छा भविष्य चाहते हैं। अमेरिका शांति चाहता है।