Iran warns Britain to suffer consequences: ईरान ने ब्रिटेन को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

0
460

तेहरान।  ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरानी तेल टैंकर को जब्त करने के ब्रिटेन के कदम पर उसे ह्यपरिणामह्ण भुगतने की चेतावनी दी है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ईरना ने बुधवार को खबर दी है कि राष्ट्रपति ने कैबिनेट की बैठक के दौरान जब्ती को गलत बताया। उन्होंने ब्रिटेन को चेताया, ह्यह्यआपने असुरक्षा की शुरूआत की है और आप इसके परिणाम समझेंगे।उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं कुछ नहीं कहा। पिछले हफ्ते जिब्राल्टर में अधिकारियों ने ईरान के एक तेल के टैंकर को रोका था। माना जाता है कि यह टैंकर युद्ध से तबाह सीरिया में ईरान का कच्चा तेल लेकर जा रहा था जिसपर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हुए है।