Israel-Iran Crisis Updates, (आज समाज), तेहरान/तेल अवीव: कट्टरपंथी संगठन हमास और हिजबुल्लाह के हिमायती ईरान पर आज तड़के इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद तनातनी बढ़ गई है और ईरान ने इजरायल को इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। सूत्रों के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की सरकार ने कहा है कि वह इजरायल के हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

  • जो ईरान की मदद करेगा वह पश्चिमी देशों का दुश्मन : नाटो

नाटो ने किया इजरायल का समर्थन

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद पश्चिमी देशों और अमेरिकी देशों के सैन्य समूह नाटो ने इजरायल का समर्थन किया है। उसने एक बयान जारी कर कहा है कि जो भी देश इजरायल के खिलाफ ईरान की मदद करने की कोशिश करेगा तो उसे पश्चिमी देशों का दुश्मन माना जाएगा। नाटो ने यह भी कहा कि इजरायल को उसका समर्थन जारी रहेगा।

ईरान ने पहले किया हमले से इनकार, अब वीडियो जारी किया

ईरान सरकार ने पहले इजरायल के हमले से इनकार कर दिया था। बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि ईरान ने इजरायल के सभी हमलों को विफल कर दिया है। ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार ईरानी वायु रक्षा प्रमाली ने एक आनलाइन फुटेज जारी करके बताया है कि राजधानी तेहरान के आसपास के एयरस्पेस में इजरायल के सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक ढेर कर दिया गया है।

‘आपरेशन ट्रू-प्रॉमिस-3’ शुरू कर सकता र्ह ईरान

ईरान की इजरायल को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी को अलग-अलग नजरिये से देखा जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईरान अपना ‘आपरेशन ट्रू-प्रॉमिस-3’ शुरू कर सकता है और यदि उसने ऐसा किया तो इस बार वह इजरायल पर बड़े स्तर पर हमले की योजना बना सकता है। ईरान इस दफा इजरायल पर एक से 2000 तक मिसाइल हमले कर सकता है। गौरतलब है कि एक अक्टूबर को उसने ने इजरायल पर 181 मिसाइलें दागी थीं।

यह भी पढ़ें : Israel-Iran Crisis: जानें भारत पर क्या होगा इजरायल और ईरान जंग का असर?