Iran Khamenei Orders Direct Strike On Israel: हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेगा ईरान, इजरायल पर सीधे हमले के निर्देश

0
154
Iran Khamenei Orders Direct Strike On Israel हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेगा ईरान, इजरायल पर सीधे हमले के निर्देश
Iran Khamenei Orders Direct Strike On Israel : हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेगा ईरान, इजरायल पर सीधे हमले के निर्देश

 Hamas leader Ismail Haniyeh Death, (आज समाज), तेहरान: ईरान ने राजधानी तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का इजरायल पर आरोप लगाया है और इसका बदला लेने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला खामनेई इजरायल पर सीधा हमला करने का निर्देश दिया है।

खामनेई पहले भी दे चुके हैं चेतावनी

खामनेई इससे पहले भी इजरायल को चेतावनी दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल ने स्वयं अपने लिए सख्त सजा का रास्ता बनाया है। हालांकि, इजरायल ने हानिया की हत्या की बात न तो स्वीकार की है और न ही इससे इस देश ने इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खामनेई के निर्देश की जानकारी तीन ईरानी अधिकारियों ने दी, जिसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्य भी शामिल हैं। उनके अनुसार खामनेई ने बुधवार सुबह ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक ली, जिसमें उन्होंने इजरायल पर सीधा हमला करने का निर्देश दिया।

हमास ने भी हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया

ईरान के साथ ही हमास ने भी हानिया की हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है। खामनेई के इजरायल पर डायरेक्ट अटैक के निर्देश के तुरंत बाद ईरान ने घोषणा की कि हानिया मारा गया है। अधिकारियों ने कहा, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान कितनी जोरदार प्रतिक्रिया देगा और क्या वह एक बार फिर अपने हमले को बढ़ाएगा, ताकि स्थिति और बिगड़ने से बच सके।

ईरानी सैन्य कमांडर तेल अवीव और हाइफा के आसपास के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल व ड्रोन के एक और संयुक्त हमले पर विचार कर रहे हैं। ईरानी अधिकारियों ने कहा, सभी राज्य मामलों पर अंतिम निर्णय लेने के अधिकारी और सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ खामनेई ने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और सेन के सैन्य कमांडरों को युद्ध के विस्तार व इजरायल या अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने की स्थिति में हमले और बचाव दोनों के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को हुई है हानिया की हत्या

बता दें कि बीते मंगलवार को हमास के नेता इस्माइल हानिया ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेजेशकियान के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में थे। समारोह में भाग लेने और ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई से मिलने के बाद हानिया की हत्या कर दी गई।