Aaj Samaj (आज समाज), Iran Israel War Update, नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आहट के बाद एक बार फिर ईरान ने इजरायल को बड़ी धमकी दी है। उसने कहा है कि इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार जवाबी कार्रवाई करती है तो ईरान ऐसा हथियार तैनात करेगा, जिसका इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ। किसी भी हमले का सेकेंड में जवाब दिया जाएगा। बता दें कि ईरान ने पिछले सप्ताह 13 अप्रैल को इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागकर एक नई जंग को न्योता दे दिया है और अब दुनिया को इजरायल के जवाबी हमले का डर सता रहा है।

  • पलवार की गति कुछ ही सेकेंड में होगी : ईरान

नेतन्याहू के फैसले का इंतजार : इजरायल सेना प्रमुख

इजरायल ने कसम खाई है कि वह ईरान पर हर हालत में पलटवार करेगा। इजरायल के सेना प्रमुख हरजी हलेवी ने जोर देकर कहा है कि उनका देश ईरान के हमले का जवाब देगा और मध्य पूर्व संकट में वृद्धि की आशंका के बीच वह पीएम नेतन्याहू के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उधर ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कान ने जोर देकर कहा कि ईरान की ओर से पलटवार की गति कुछ सेकंड से भी कम होगी।

इजरायल यकी ओर दागे थे सैंकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइल

बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल को इजराइल पर हमले के दौरान सैंकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागीं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने अपनी वायु रक्षा प्रणाली व लड़ाकू विमानों और अमेरिका नीत गठबंधन सहयोगियों की मदद से 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर दिया।

इजरायल पर ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर हमले का आरोप

इजराइल ने दो सप्ताह पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने शनिवार को इजराइल पर हमला किया। दोनों देशों के बीच दशकों से जारी दुश्मनी के बीच ईरान ने पहली बार इजराइल पर सीधे तौर पर सैन्य हमला किया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook