Iran Hezbollah Job Posters: ईरान में आत्मघाती हमलावर बनने के लिए लगाया नौकरी का विज्ञापन

0
144
Iran Hezbollah Job Posters
ईरान के मशहद शहर में आत्मघाती हमलावर बनने के लिए लगा नौकरी का विज्ञापन।

Aaj Samaj (आज समाज), Iran Hezbollah Job Posters, तेहरान: इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जारी जंग के बीच ईरान के मशहद शहर में एक ग्रुप ने नौकरी का अजीबोगरीब विज्ञापन लगाया है। हिजबुल्लाह नाम के इस ग्रुप ने सुसाइड बॉम्बर यानी आत्मघाती हमलावर बनने के लिए नौकरी का विज्ञापन लगाया है। हालांकि, ये ग्रुप लेबनान में ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह से अलग है। एक रिपोर्ट के अनुसार जिस मशहद शहर में विज्ञापन लगाया गया है, वह शिया इस्लाम के लिए पवित्र जगहों में से एक है।

विज्ञापन में फलस्तीन के लिए शहीद का मौका

विज्ञापनों को पोस्टर के तौर पर सड़कों पर चिपकाया गया है और जिस तरह से किसी अन्य नौकरी में पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं, ठीक ऐसे ही इस नौकरी के लिए भी निजी जानकारी मांगी गई है। विज्ञापन में कहा गया है कि युवाओं के पास फलस्तीन के लिए शहीद होने वाली विशेष बटालियन में शामिल होने का मौका है। पोस्टर्स में यह भी कहा गया है कि अब जिहाद का वक्त आ चुका है।

अटैक के लिए मोटरसाइकिल और कार का भी विकल्प

आत्मघाती हमलावर के तौर पर ग्रुप में शामिल होने वाले युवाओं को यह भी विकल्प दिया गया है कि वह अपने हमले को अंजाम देने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्हें मोटरसाइकिल और कार में से किसी एक को अटैक करने के लिए चुनने का विकल्प मिला है। ग्रुप के एक दूसरे पोस्टर में लड़ाकों को यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में जाते हुए देखा जा सकता है और वह ईरान का झंडा लहरा रहे हैं। मशहद शहर के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पोस्टर्स लगने के बाद से यहां के लोगों के बीच तनाव का माहौल है।

इजरायल-फलस्तीन के बीच अल-अक्सा मस्जिद हमेशा से विवाद की वजह

बता दें कि इजरायल और फलस्तीन के बीच अल-अक्सा मस्जिद हमेशा से विवाद की वजह रहा है। इस मस्जिद को लेकर अरब मुल्क के रिश्ते भी इजरायल के साथ तनावपूर्ण रहे हैं। अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम की सबसे पवित्र जगहों में से एक है। हमास और इस्लामिक जिहाद फलस्तीन के सुन्नी चरमपंथी ग्रुप हैं और इन्हें ईरान की तरफ से सपोर्ट मिलता रहा है। ईरान इन्हें हथियार, ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता देता रहा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook