Iran government decides to release 70,000 prisoners due to coronavirus: कोरोनावायरस के चलते ईरान सरकार ने 70,000 कैदियों को छोड़ने का किया फैसला

0
259

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते ईरान सरकार ने एक फैसला किया है जिसमें 70,000 कैदियों को छोड़ने का फैसला किया है। ईरान में अब तक लगभग 14,000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। ईरान सरकार ने पहले 54,000 कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया था जोकि अब बढ़ाकर 70,000 कर दिया है। कैदियों में इस बात से खुशी का माहौल है। ईरान में कोरोनावायरस के कारण दो सांसदों की भी मौत हो चुकी है। सरकार ने अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी की इन कैदियों को वायरस से निपटने के बाद वापस बुलाया जाएगा या नहीं। ईरान सरकार ने कदम कोरानावायरस की बढ़ती महामारी को देखत हुए उठाया है।