IQOO Z9s 5G: आईक्यू Z9s स्मार्टफोन लॉन्च

0
72
आईक्यू Z9s स्मार्टफोन लॉन्च
आईक्यू Z9s स्मार्टफोन लॉन्च

मुंबई, IQOO Z9s 5G: टेक कंपनी आईक्यू ने बजट सेगमेंट में Z9s स्मार्टफोन सीरीज आज (बुधवार, 21 अगस्त) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में दो फोन ‘iQOO Z9s प्रो 5G’ और ‘iQOO Z9s 5G’ पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन मीडरेंज प्रोसेसर क्वालकॉम और मीडियाटेक से लैस हैं, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर काम करते हैं। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Z9s सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 80W और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है।

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : आईक्यू Z9s सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2392×1080 है।
  • कैमरा (आईक्यू Z9s) : आईक्यू Z9s के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX883 OIS और 2 मेगापिक्सल बोके कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंक के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
  • कैमरा (आईक्यू Z9s प्रो) : फोटोग्राफी औैर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP सोनी IMX883 OIS और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : आईक्यू Z9s सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 5500mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, चार्जिंग के लिए आईक्यू Z9s के साथ 44W और आईक्यू Z9s प्रो के साथ कंपनी ने 88W का चार्जर दिया है।
  • प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस से लिए आईक्यू Z9s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G चिपसेट जबकि आईक्यू Z9s प्रो में स्नैपड्रैगन 7 जेन3 5G चिपसेट दी गई है। दोनों एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्सीजन OS पर रन करते हैं।