iQoo Z7 स्मार्टफाेन 21 मार्च को होगा भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

0
255
iQOO Z7x Geekbench Listing

आज समाज डिजिटल, iQoo Z7  :iQoo Z7 स्मार्टफोन इस महीने में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर श्रृंखला के लिए लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने देश में इसकी अपेक्षित भारत लॉन्च होने की संभावनाओं को बढ़ा दया है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 21 मार्च, 2023 को देश में एंट्री लेने वाला है। इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर देगी। ब्रांड भारत के अलावा, चीन में भी iQOO Z7 Series लॉन्च करने की योजना में है। इस सीरीज के तहत iQOO Z7x और iQOO Z7 स्मार्टफोन आएंगे। चीन में लॉन्च होने वाला फोन भारतीय वेरिएंट से अलग है।

दरअसल, iQOO Z7 के भारत में लॉन्च होने से पहले ही सीरीज के दूसरे हैंडसेट iQOO Z7x को बैंचमार्किग वेबसाइट Geekbench benchmark डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

iQOO Z7x Geekbench Listing

जानकारी के मुताबिक iQOO Z7x को Geekbench 5 benchmark डेटाबेस में V2272A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हैंडसेट को सिंगल कोर टेस्ट में 677 पॉइंट और मल्टी कोर स्कोर 1929 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

लिस्टिंग में डिवाइस की अन्य डिटेल जैसे रैम भी लीक हुई है। iQOO Z7x को कंपनी 6GB RAM के साथ उतारने की तैयारी है। हालांकि, इसे अन्य रैम ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बता करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी जाएगी।

इतना ही नहीं, गीकबैंच लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग की मानें तो कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Adreno 619 GPU मिलेगा।। उम्मीद है कि फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आएगा।

इसके अलावा अभी फन के बारे में अन्य कई डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इसकी लॉन्चिंग और फीचर्स से संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।

iQOO Z7 Specification

iQoo Z7 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC चिपसेट और 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। जो 80W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। साथ ही इस फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP,सेकेंडरी कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर और थर्ड कैमरा 2MP मैक्रो होगा।

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 आया सामने, यूनिक डबल-टोन बैक पैनल के साथ खींचेगा सबका ध्यान

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook