(iQOO Z10) iQOO कंपनी काफी पावरफुल फ़ोन अच्छे बजट में पेश करती आई है ऐसे ही कंपनी एक बार फिर से बेहतरीन फीचर्स से लेस्स फ़ोन iQOO Z10 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्मार्टफोन हैवी यूज़र्स के लिए काफी बेहतरीन होने वाला है। कंपनी इस फ़ोन को 11 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी के भारत के सीईओ निपुण मार्या ने फ़ोन की लॉन्च डेट का टीज़र मीडिया पर जारी किया है। .इस टीज़र में फ़ोन का बैक डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो की गोल डिजाइन के साथ आएगा। इसके अलावा OIS भी आने की उम्मीद है। आइये जाने कुछ बेहतरीन फीचर्स। ..
iQOO Z10 फीचर्स
अभी तक के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली लेकिन यह फ़ोन बड़ी बैटरी 7300mAh के साथ आएगा। इस बैटरी को एक बार चार्ज करके लम्बे तक चलाया जा सकता है। इस फ़ोन के बैक साइड में सफ़ेद रंग की फिनिशिंग है। फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर लगा है जो काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है। हलाकि यह अलग अलग यूजर के अनुसार अलग अलग RAM ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अगर आप हेवी यूजर है तो ज्यादा Ram वाला ऑप्शन खरीद सकते है नहीं तो कम ram वाला।
Android 15-आधारित OriginOS 5
फ़ोन में Android 15-आधारित OriginOS 5 हो सकता है। जो बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसके आलावा बेहतर कनेक्टिविटी और रक्षा सुविधाएँ इस फ़ोन के साथ मिलेगी। हलाकि फ़ोन की कीमत अभी तक सार्वजानिक नहीं की गई है लेकिन उचित हो सकती है जो लॉन्च के बाद ही पता चलेगी।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM