आज समाज डिजिटल, iQOO Neo Specifications Unveiled : iQOO जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO Neo 8 को बाजार में लेकर आएगी। इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी रैम, स्टोरेज और चिपसेट का खुलासा हुआ है। साथ ही इस हैंडसेट का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Redmi K60 Ultra होगा। बीते साल अक्टूबर 2022 में iQOO की तरफ से iQOO Neo 7 को चीन में लॉन्च कर चुकी है और हाल ही में इस हैंडसेट को भारत में पेश किया गया है।

इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन को MediaTek Dimensity 9200+ से पावर मिलेगी, जबकि Neo 7 में कंपनी MediaTek Dimensity 9000+ का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा टिप्स्टर ने कई मुख्य स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है।

iQOO Neo 8 के लीक स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 8 की डिस्प्ले में 120Hz पर क्लॉक की गई AMOLED स्क्रीन है जिसमें HDR10+ के साथ 388 PPI घनत्व है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जबकि जीपीयू माली-जी710 एमसी10 है।

लीक्स स्पेसिफिकेशन के मुताबिक MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के बराबर की ताकत दे सकता है। iQOO Neo 8 में 16GB LPDDR5X RAM दी जा सकता है। इसके साथ ही इस अपकमिंग हैंडसेट में 512GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी। टिप्स्टर का दावा है कि इस हैंडसेट का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Redmi K60 Ultra होगा।

iQOO Neo 7 के स्पेसिफिकेशन

उल्लेखनीय है कि iQOO Neo 7 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है। इसके अलावा यह फोन 2400×1080 pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसेमं MediaTek Dimensity 9000+ का प्रोसेसर दिया गया है और यह Mali G710 MC10 GPU चिपसेट के साथ आता है।

iQOO Neo 7 का कैमरा

बता दें कि iQOO Neo 7 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP Sony IMX766V का सेंसर मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 की फुल इमेज आई सामने, Galaxy Z Flip 4 से होगा कड़ा मुकाबला

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook
iQOO, iQOO Neo 8, iQOO Neo 8 Feature, iQOO Neo 8 Ram, iQOO Neo 8 Storage, iQOO Neo 8 price, iQOO vs vivo, Vivo and iQOO